Home Education अध्यक्ष तेजवीर सोलंकी, मंत्री सुरेश चंद व कोषाध्यक्ष बने राजकुमार शर्मा

अध्यक्ष तेजवीर सोलंकी, मंत्री सुरेश चंद व कोषाध्यक्ष बने राजकुमार शर्मा

470
17

मथुरा। मथुरा प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई फरह के पदाधिकारियों का शुक्रवार को निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। तेजवीर सोलंकी को ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेश चंद को ब्लॉक मंत्री, राजकुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अंतिम समय तक समस्त 22 पदों पर एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण सभी का चुनाव निर्विरोध किया गया।

निर्वाचन के दौरान रहे मौजूद


इस दौरान निर्वाचन कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के रूप में जिला मार्गदर्शक कुलदीप सारस्वत, तथा निर्वाचन अधिकारियों के रूप में रोशन लाल, अशोक सोलंकी तथा मनोज सारस्वत के अलावा जिला कार्यकारिणी के मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष अशोक सोलंकी, उपाध्यक्ष विजय वशिष्ठ, ऑडिटर जितेन्द्र चौहान, संगठन मंत्री मनोज सारस्वत, ब्लॉक मंत्री हेमेंद्र कुन्तल भी मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षकों ने दी बधाई


नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्कर सिंह, मनीष वर्मा, हरजीत सोलंकी, नेत्रपाल, रमेश, हेमराज सिंह बनवारी सारस्वत, नंदकिशोर, मान सिंह राणा, अशोक कुमार, संजीव आजाद, गीता उपाध्याय, पूजा शर्मा, कुसुमलता, गौतम, सूरत प्यारी, मुकेश अग्रवाल, सचिन सोलंकी, भानु सोलंकी, प्रमोद कुमार, नेम सिंह, चित्रा सिंह, कुसुम यादव, संतोष कुमारी, मधु सिंह, रेनू, पूनम, गुड्डी आदि सैकड़ों शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here