Home Entertainment अभिनेता राजू श्रीवास्तव की तबियत के बारे में बेटी अन्तर ने बताया

अभिनेता राजू श्रीवास्तव की तबियत के बारे में बेटी अन्तर ने बताया

335
18

नयी दिल्ली। लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी भी बेहोश है।दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी। श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी भी बेहोश हैं और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं।’’

लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की बेटी ने मंगलवार को बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी भी अचेतावस्था में हैं। गौरतलब है कि श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है। दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी। श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी भी बेहोश हैं और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं।’’

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here