Home State एग्जाम में फेल हुआ छात्र, गर्लफ्रेंड को ठहराया जिम्मेदार

एग्जाम में फेल हुआ छात्र, गर्लफ्रेंड को ठहराया जिम्मेदार

779
17
  • महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पुलिस ने मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया
  • बीएचएमएस फर्स्ट इयर के फेल छात्र पर धोखाधड़ी और वसूली का आरोप
  • फेल होने के बाद छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से पहले साल के कोर्स की फीस मांगी
  • जब छात्रा ने बातचीत बंद की तो सोशल मीडिया पर डाल दिए उल्टे-सीधे पोस्ट

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पुलिस ने 21 साल के एक मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया है। बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी) की पढ़ाई कर रहे छात्र को पुलिस ने वसूली और आपराधिक इरादे के साथ धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा है। एग्जाम में फेल होने का आरोप वह अपनी गर्लफ्रेंड पर लगा रहा और आरोपी छात्र उससे पहले साल के कोर्स की फीस मांग रहा था।

बीड़ जिले का रहने वाला है मेडिकल छात्र। औरंगाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में उसने पिछले साल बीएचएमएस कोर्स में दाखिला लिया था। इसी दौरान क्लास में पढ़ने वाली एक मेडिकल छात्रा से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। आरोपी छात्र पढ़ने में तो तेज था लेकिन उसने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं किया और पहले साल की परीक्षा में फेल हो गया। इसके बाद चार साल के बीएचएमएस कोर्स के दूसरे साल में उसे ऐडमिशन नहीं मिला सका।

फेल होने के बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर उसने फेल होने का इल्जाम लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्र ने गर्लफ्रेंड से कहा कि वह उसके अभिभावकों को क्षतिपूर्ति करते हुए पहले साल की फीस अदा करे। मेडिकल छात्र की डिमांड से डरी छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया और दूरी बना ली। इसके बावजूद आरोपी छात्र नहीं माना। बार-बार फोन पर मैसेज भेजने के अलावा कई बार उसने कॉल करते हुए परेशान करने की कोशिश की। जब छात्रा ने उसकी बात को अनदेखा किया तो आरोपी छात्र ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग शुरू किया। छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता और उसके परिवार के बारे में उल्टे-सीधे पोस्ट डालने शुरू कर दिए। यही नहीं उसने सोशल मीडिया पर छात्रा की तस्वीरें अपलोड करने के साथ ही शर्मसार करने की धमकी दी।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here