Home health दिल्ली में अभी लॉकडाउन नहीं-सत्‍येंद्र जैन

दिल्ली में अभी लॉकडाउन नहीं-सत्‍येंद्र जैन

489
16

नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन की चर्चाओं को अभी स्वस्थ्य मंत्री ने विराम लगा दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
ने लॉकडाउन लगाने से इनकार किया है। हालांकि, उन्‍होंने कुछ व्यस्त स्थानों या बाजारों में प्रतिबंध लगाने की बात कही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कहा कि अभी लॉकडाउन लगाने का कोई लॉजिक नहीं है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि छठ पूजा के दौरान बड़ी सभाओं के कारण कोरोना वायरस आसानी से फैल सकता है, इसलिए छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

स्वास्थ मंत्री जैन ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को 6396 कोरोना संक्रमित केस सामने आये थे। 17 नवंबर को 50 हजार कोरोना के टेस्ट किए गए थे। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 13 फीसदी पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से 99 लोगों की मौत हुई है। फ़िलहाल संदिग्ध इलाकों में एतिहात बरतने की सलाह दी गई है।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here