
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने सभी सवालों पर फ़िलहाल ब्रेक लगा दिया है। आईपीएल के इस सीजन में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से चेन्नई के प्रसंशक निराश हैं। बावजूद इसके चेन्नई इस बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है टीम के फैंस का अपनी टीम और कप्तान धोनी के लिए प्यार कतई कम नहीं हुआ है। जिस तरह से चेन्नई के फैंस अपनी टीम का समर्थन कर रहे हैं उसके बाद खुद महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
टीम के खराब प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन और टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं। लेकिन आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के बाद जब धोनी से पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी मैच हो तो धोनी ने कहा कि जी नहीं, बिल्कुल नहीं।
धोनी ने कहा कि पंजाब की टीम मैच जीतने को लेकर कहीं ज्यादा दबाव में हैं, जबकि हम बस चीजों को बदलना चाहते हैं और लड़ना जारी रखना चाहते हैं। मुझे लगता है लड़कों ने खुद की महत्ता को बनाए रखने के लिए काफी मेहनत की है। हम गेम में अपना 100 फीसदी देना चाहते हैं। बता दें कि चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और शेन वॉटसन, मिचेल सैंटनर करन शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है उनकी जगह फाफ डूप्लेसिस, ताहिर हुसैन, शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका दिया गया है।
वैसे भी धोनी की काबिलियत पर शक करना बेईमानी होगी। धोनी जिस प्रकार देश भावना से खेलते हैं और अपना शत-प्रतिशत देते हैं। आईपीएल में ऐसा पहली बार देखने को मिला कि वो बहार हो रहे हैं, लेकिन ये वक़्त है उनके साथ खड़े होने का, ताकि वो फिर से बेहतर कर सकें।



































