
गांधीनगर। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुसीबत से निपटने के लिए गुजरात सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में कल से कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई है। यह कर्फ्यू रात 9 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, राज्य में मरीजों के लिए 900 और बिस्तरों के इंतजाम किए गए हैं।
यह निर्णय शुक्रवार से लागू होगा और अगली सूचना तक जारी रहेगा। राज्य सरकार के एसीएस राजीव गुप्ता के अनुसार, दीपावली के बाद बढ़ रहे कोरोना केस और सर्दियों में केस और बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। कर्फ्यू 20 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा अहमदाबाद जैसे शहरों में मरीजों के लिए बेड की पूरी व्यवस्था है। इस बारे में लोग फैल रही किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें।
राजीव गुप्ता ने बताया कि अहमदाबाद में अभी मरीजों के लिए कुल 2637 बेड खाली हैं। सोला सिविल हॉस्पिटल में करीब 400 बेड खाली हैं। वहीं दूसरे सरकारी अस्पताल में 900 बेड खाली हैं। अभी हाल में 1300 नए बेड की व्यवस्था की गई है। सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए 300 डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। सर्दी आने के साथ ही कोरोना के मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे बड़े ही एतिहात बरतने की जरूरत है, अन्यथा अभी तक की सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है।




































