सड़क हादसे में पीएम ने जताया दुख

वड़ोदरा। जबरदस्त सड़क हादसे ने मचा दिया हाहाकार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा में हुई दुर्घटना को लेकर दुःख प्रकट किया है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और भगवान से प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द ठीक हो जाएं। दुर्घटना स्थल पर प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
वडोदरा राजमार्ग पर स्थित वाघोदिया क्रासिंग पर तेज रफ्तार दो ट्रकों के टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई हैं वहीं 15 से ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। घटना बुधवार अहले सुबह की है। कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में सवार होकर लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। बुधवार सुबह करीब तीन बजे वाघोदिया क्रासिंग पर सामने से आ रही एक ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि देखने वालों कि रूह काँप गई।




































