Home Entertainment वेब सीरीज “फोर मोर शॉट्स प्लीज” के ट्रेलर ने बढ़ाई दर्शकों में...

वेब सीरीज “फोर मोर शॉट्स प्लीज” के ट्रेलर ने बढ़ाई दर्शकों में सीरीज देखने की उत्सुकता

2699
17

राजकुमार उप्पल। आज हम रिव्यू करेंगे अमेज़न प्राइम वीडियो पर 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही वेब सीरीज “फोर मोर शॉट्स प्लीज” के न्यू सीजन 2 के ऑफिसियल ट्रेलर का जोकि 31 मार्च को रिलीज हो चुका हैं। तो इस पर बात करने से पहले में आपको बता दूँ कि प्रतीश नंदी कम्युनिकेशन प्रोडक्शन की इस वेब सीरीज के इस सीजन में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे, मानवी गगरू मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। वहीं इसमें सुपर मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन भी एक अहम् किरदार में दिखाई देंगे।

वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर लग रहा है ये चार युवतियों की मोर्डर्न लाइफ स्टाइल पर आधारित हैं जो अपनी मर्जी से ज़िंदगी जीना चाहती हैं। इस सीरीज में आपको भरपूर मस्ती के साथ रोमांस और हॉट सीन्स देखने को मिलेंगे। कुल मिलकर यह कहा जा सकता है कि ये सीरीज मनोरंजन से लबालब है।

उमंग, अंजना, दामिनी और सिद्धि इन चारो करदारों पर केंद्रित इस वेब सीरज का ट्रेलर देखने से मालूम चल रहा है कि इसमें ये चारो फ्रेंड्स पर्सनल लाइफ में एक दूसरे से काफी क्लॉस हैं। इनकी सेक्सी और बिन्दास लाइफ स्टाइल आपको इसका दीवाना बना देगी। सीरीज के ट्रेलर में ज़िंदगी की उलझनों से निकलकर अपने सपनों को उड़ान देती दिख रही चारो फ्रेंड्स की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आएगी।

सीरीज के ट्रेलर को देखकर लग रहा हैं कि इसकी मेकिंग में प्रड्यूसर ने काफी पैसा खर्च किया हैं। इसकी सिनिमेटोग्राफी भी जबरदस्त हैं जोकि आपको बड़े पर्दे की फिल्म जैसा एहसास कराती हैं और इसकी सबसे अच्छी बात यह नज़र आ रही हैं कि इसके सभी किरदारों का अभिनय लाजबाब हैं। तो बस अब इंतज़ार कीजिये 17 अप्रैल का और इस वेब सीरीज के हॉट कंटेंट का लाभ उठाइये।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here