Home Agra News अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ एक पौधा बिटिया के नाम मुहीम की...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ एक पौधा बिटिया के नाम मुहीम की शुरुआत

1731
15

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर संस्था प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक पौधा बिटिया के नाम प्रोजेक्ट का पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर रेनबो हॉस्पिटल की डॉ। निहारिका मल्होत्रा के द्वारा विमोचन किया गया और वहां मौजूद सभी महिलाओं ,बालिकाओं को इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई।


डॉ. निहारिका मल्होत्रा

प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर अनुकृति एवं आकृति ने बताया इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य समाज में महिलाओं बालिकाओं आदि के लिए सम्मान पैदा करना है जिस भी परिवार के यहां 1 जनवरी 2020 के बाद बालिका पैदा हुई हैं वे सभी परिवार इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं उन्हें करना केवल इतना है कि अपने परिवार में पैदा हुई बिटिया का नाम और फोटो हमारी टीम के साथ साझा करनी है जिसके बदले में हमारी टीम बिटिया के नाम से एक पौधा लगाएगी इसके साथ ही उस पौधे की टैगिंग भी की जाएगी अर्थात वह पौधा कौन सा है उस का बॉटनिकल नेम क्या है उसके मेडिसिनल वैल्यू अर्थात उपयोग क्या क्या है के साथ उस बिटिया का नाम भी टैग होगा ।

प्रारंभ के मोहित जैन ने विश्वास दिलाया कि आगामी कुछ माह के अंदर वे सभी हॉस्पिटल या मेटरनिटी क्लीनिक को इसके माध्यम से जोड़ लेंगे जिससे कि हर परिवार जो बच्चियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाते हैं ऐसे परिवार हमसे अधिक से अधिक जुड़ पाए । प्रोजेक्ट की पूरी भूमिका के लिए अंकुर गौतम का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक परिवार इस प्रोजेक्ट इस अभियान से जुड़े और बालिका का जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाए कन्या भ्रूण हत्या की घटनाखत्म हो और चाइल्ड सेक्स रेशियो में आए हुए अंतर को समाप्त किया जा सके। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है और हमारा उद्देश्य है कि शहर की प्रत्येक संस्था कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ बड़े जिससे कि यह मिशन कामयाब हो।
इसका हिस्सा बनने के लिए परिजन टीम प्रारंभ को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इमेल टि्वटर आदि किसी भी माध्यम से संपर्क कर सकते हैं ।
इस अवसर पर पोस्टर किड कुटकुट आने पिता अर्पित और दादा जी मोहन शुक्ला के साथ उपस्थित रही जो सबके आकर्षण का केंद्र थी।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here