Home Entertainment अनिल शर्मा की फिल्म अपने-2 में एक बार फिर नजर आएंगीं...

अनिल शर्मा की फिल्म अपने-2 में एक बार फिर नजर आएंगीं अभिनेता धर्मेंद्र की तीन पीढियां एक साथ

397
15

एंटरटेनमेंट डेस्क। मायानगरी में फिल्मों का सीक्वेल बनाना आम बात है, इस बार एक ऐसी फिल्म का सीक्वेल बनने जा रहा है जिसमें एक ही परिवार की तीन पीढियां का अभिनय देखने को मिलेगा। हम बात कर रहे हैं आपने फिल्म की। यह फिल्म गुरु नानक जयंती तब और स्पेशल हो गई, जब निर्माताओं और परिवार ने गुरु नानक जी के आशीर्वाद से इस फिल्म के नेक्स्ट सीक्वल की घोषणा करने का फैसला किया।

आपको बतादें कि किस तरह सुपरस्टार धर्मेंद्र और उनके दो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल की शानदार देओल तिकड़ी ने अपने फिल्म में स्क्रीन पर जादू बिखेरा था। अब फिर से 14 साल बाद ये टीम एक बार फिर कहानी को दोहराने के लिए तैयार है। इस बार इन तीनों परफेक्ट एक्टर्स को सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल को ब्रेक दिया गया है। जो इस प्रोजेक्ट को और भी दिलचस्प बना देगा!

अनिल शर्मा और दीपक मुकुट इस तिकड़ी को साथ लाने में कामयाब हुए हैं। वहीं अनिल शर्मा बॉलीवुड में एकमात्र निर्देशक होंगे जिन्होंने देओल परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है। इस फिल्म के सीक्वल की पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। फिल्म अपने ने अपनी रिलीज़ के दौरान एक्शन, इमोशंस और वैल्यूज के दिलचस्प मिश्रण से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी। पहली फिल्म के आधार को ध्यान में रखते हुए, अपने-2 की स्टोरी लाइन भी काफी एक्शन, इमोशंस, ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर है, जिसमें कुछ दिलचस्प नए किरदारों को भी जोड़ा गया है।

इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से पंजाब और यूरोप में शुरू होगी। इस फैमिली स्पोर्ट्स ड्रामा को दिवाली 2021 में ग्रैंड रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है। अभिनेता धर्मेंद्र ने शेयर भी किया है कि फिल्म अपने मेरे जीवन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। हमारी पूरी टीम द्वारा किया गया संयुक्त प्रयास आप सभी ने बहुत अच्छी तरह से क़ुबूल किया। अब मैं और ज्यादा खुश हूं, क्योंकि मुझे अपने पूरे परिवार-मेरे बेटे सनी, बॉबी और मेरे पोते करण के साथ अपने-2 की शूटिंग करने का मौका मिलेगा यह एक बहुत
ही खास फिल्म होगी और मैं शूटिंग के लिए उत्सुक हूं।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here