कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बचाव किया। उन्होंने कहा कि भगवा आतंक के नाम पर साध्वी को झूठे केस में फंसाया गया। शाह ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोनिया आतंकियों के मरने पर रोई थीं।
हमने 50 करोड़ लोगों तक काम पहुंचाया
शाह ने कहा, ”गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार ने पांच साल में 50 करोड़ लोगों तक काम को पहुंचाया है। जब देश की आजादी के 75 साल होंगे, तो 2022 में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास घर, गैस, पानी, बिजली, टॉयलेट और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होंगी। हमारे संकल्प पत्र में भी इसके लिए रोडमैप है। दूसरी ओर बिखरा हुआ विपक्ष केवल सत्ता प्राप्त करने की चिंता में है। हमने लोकतंत्र के प्रति विश्वास रखा है। हमारे अंदर इंटरनल डेमोक्रेसी है। जिस पार्टी में इंटरनल डेमोक्रेसी नहीं होती वो देश के विकास में काम नहीं कर सकती।”
हमारी आतंक, धारा 370, एनआरसी के लिए स्पष्ट नीति
शाह ने कहा, ”राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भाजपा स्पष्ट नीति लेकर आई है। आतंक, धारा 370, एनआरसी के लिए रोडमैप है। देश भर में एनआरसी लागू करेंगे। बांग्लादेश से जो शरणार्थी आए हैं, सबको नागरिकता देंगे। धारा 370 और 35ए के लिए हमने कमिटमेंट दोहराया है। हम प्रभावी रूप से कदम उठाएंगे। पांच साल के अंदर मोदी सरकार ने बंगाल के विकास के लिए काम किया। फोर लेन, सिक्स लेन 800 किमी से ज्यादा बने। 10 हजार ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया। सीमा विवाद खत्म किया।”
दीदी की बौखलाहट सामने आ रही
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ”बंगाल के दो चरण के चुनाव के बाद ममता बनर्जी की बौखलाहट सामने आ रही है। वे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही हैं। अब उन्हें लोकतंत्र की याद आ रही है। हमारे नेताओं के हेलिकॉप्टर नहीं उतारने दे रहीं। उनकी रैलियों में भीड़ नहीं। उन्होंने मतदाताओं के मन में डर का माहौल पैदा करने का प्रयास किया। बंगाल की जनता को आश्वासन देता हूं कि यह निष्पक्ष चुनाव हो रहा है। पूरे गांव को मतदान करने जाना चाहिए। गुंडे कुछ भी नहीं कर सकते।”
I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav
I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.