Home State आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए न्यायिक अधिकारियों को नौकरी से धोना पड़ा...

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए न्यायिक अधिकारियों को नौकरी से धोना पड़ा हाथ

475
17

पटना। न्यायिक परिसर और अधिकारिओं को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन जब वही लोग अधर्म में लिप्त हो जायं, तो न्याय के इन मंदिरों और अधिकारिओं पर कौन विश्वास करेगा? ठीक ऐसे ही नेपाल के एक होटल में कुछ साल पहले महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए बिहार के तीन न्यायिक अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बिहार राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार बर्खास्त किए गए न्यायिक सेवा के अधिकारियों में हरि निवास गुप्ता, जितेंद्र नाथ सिंह और कोमल राम शामिल हैं।

अधिसूचना में पटना हाई कोर्ट द्वारा जारी एक पत्र का उद्धरण है। इसमें कहा गया है कि उनकी बर्खास्तगी 12 फरवरी 2014 से प्रभावी मानी जाएगी और वे सेवानिवृत्ति के बाद के सभी लाभों से वंचित होंगे। गुप्ता उस समय समस्तीपुर में परिवार अदालत के प्रधान न्यायाधीश थे जबकि सिंह और राम उस समय अररिया जिले में क्रमशः अतिरिक्त जिला न्यायाधीश और अतिरिक्त न्यायाधीश सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी थे।

नेपाल पुलिस ने विराटनगर में एक होटल में तीनों को छापेमारी के दौरान के पकड़ा था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था लेकिन मामला तब सामने आया जब एक नेपाली अखबार में इसको लेकर एक खबर छपी। बाद में पटना हाई कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ जांच शुरू की गई जिसमें वे दोषी पाए गए और उनकी सेवा से बर्खास्तगी की सिफारिश की गई। सुप्रीम कोर्ट में उनकी अपील पिछले साल ठुकरा दी गई थी। देर से ही सही, लेकिन ऐसे अधर्म करने वालों को सजा तो मिली।

17 COMMENTS

  1. me encantei com este site. Para saber mais detalhes acesse o site e descubra mais. Todas as informações contidas são informações relevantes e exclusivas. Tudo que você precisa saber está está lá.

  2. Thank you for all your labor on this web page. Kim really likes doing investigation and it’s really obvious why. My spouse and i notice all regarding the powerful tactic you give informative secrets through your web blog and in addition attract participation from visitors on this theme while our simple princess has always been starting to learn a whole lot. Take pleasure in the remaining portion of the year. You are conducting a pretty cool job.

  3. This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here