Home Agra News इवेंट इंडस्ट्री के एक्स्पर्ट एवम् एंकर ने कहा ‘We Will Back’

इवेंट इंडस्ट्री के एक्स्पर्ट एवम् एंकर ने कहा ‘We Will Back’

1005
16

आगरा। कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन से सभी इंडस्ट्रीज की दशा एक जैसी है। इवेंट इंडस्ट्री और उसके आर्टिस्ट भी अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं। इन्हीं भविष्य की चिंताओ, चुनौतियों व इवेंट ऐंकर कम्यूनिटी को लेकर आरोही इवेंट्स के डायरेक्टर अमित तिवारी ने एक्स्पर्टस के साथ एक लाइव वेबिनार के माध्यम से चिंता जाहिर की और इवेंट इंडस्ट्री में आने वाली समस्याओं व चैलेंजेस को लेकर चिंतन किया और इसके साथ ही सरकार से कुछ मांगें भी रखीं।


अभिनेता अक्षय आनन्द

वेबिनार की शुरुआत में प्रसिद्ध अभिनेता “अक्षय आनन्द” ने सवाल के जबाब में बताया कि आर्टिस्ट व कलाकारों को चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं, क्यूँकि अब घर बैठें ही काम करने के बहुत आयाम खुलने वाले हैं।

वहीं बॉलीवुड राइटर, डायरेक्टर एवं इवेंट क्रिटिक्स सूरज तिवारी ने कहा कि फिजिकल इवेंट्स दुबारा शुरू होंगें चाहे संख्या कितनी भी हो और उसके साथ ही डिजिटल व वर्चुअल इवेंट के साथ आवाज़ के प्रोफेशन में भी विभिन्न माध्यमों से इज़ाफ़ा होगा।

एंकर नेहा रात्रा ने कहा कि ‘सरकार को अपने नियमों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर कुछ और बदलाव करना चाहिए, ताकि हम कलाकारों को रिलीफ मिलें और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आर्थिक सहयोग मिले।’

एंकर नव्या ने कहा कि ‘हम एक दूसरे का साथ देकर ही जल्द सर्वाइव कर सकते है कुछ नई लर्निंग प्रोसेस के साथ आगे बढ़ना होगा।’

एंकर श्रुति ने बताया कि ‘जब काम फिर से शुरू हो जाएगें तब इवेंट मैनेजर को एंकर्स का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए।’

एंकर ज्योति ने अपनी बात रखते हुए कहा ‘हमें टेक्निकल रफ़्तार का ध्यान रखते हुए इसके साथ तालमेल मिला कर चलना होगा।’

एंकर पी एस गीत ने कहा कि ‘ऑर्गनाइजर्स को हम कलाकारों का आने वाले वक़्त में भी ख्याल रखना होगा और पहले की तरह सपोर्ट करना होगा।’

एंकर राहुल उपाध्याय ने कहा कि ‘हमें एक पॉज़िटिव अप्रोच के साथ दुगनी ऊर्जा के साथ काम पर वापस आना होगा।’

वेबिनार सेशन को मॉडरेट कर रही एंकर निधी सोनी ने बड़ी ख़ूबसूरती के साथ कलाकारों एवं एंकर के मन की बात को बाहर निकला। वेबिनार में मुख्य रूप से एलाइट वेडिंग ग्रुप के प्रशांत दुबे का साथ रहा। इस वेबिनार का आयोजन “हाँ तैयार हम” को ऑर्गनाइज कर रहे आरोही इवेंट के अमित तिवारी ने किया।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here