बॉलीवुड डेस्क। ‘हेट स्टोरी 2, सहित कई फिल्मों में काम करने वाली ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला मां बनी हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। सुरवीन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बेटी की पहली फोटो को शेयर किया है।

इस फोटो में उनकी बेटी के पैर नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा, अब हमारे पास छोटे जूते के लिए छोटे पैर हैं। छोटे परिवार में आने पर हम धन्य हैं। हमारी बेटी ईवा का स्वागत है।
सुरवीन चावला ने अपनी बेटी का नाम ईबा रखा है। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा कि इस खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
टीवी इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू करने वाली ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला ने हेट स्टोरी समेत कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। इन दिनों सुरवीन चावला अपनी ऐक्टिंग या फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि प्रेग्नेंसी फैशन की वजह से चर्चा में हैं।
सुवरीन चावला ने 2015 में बिजनसमैन अक्षय ठक्कर के साथ इटली में निजी समारोह में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी शादी को लोगों से दो साल तक छुपा कर रखा।
2017 में सुरवीन ने अपनी शादी की बात लोगों के साथ शेयर किया था। बताते चलें कि 2013 में दोनों की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे।
फिल्मों में काम करने के अलावा सुरवीन चावला ने कई टीवी शो में भी काम किया है। इससे पहले सुरवीन चावला अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं।

This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place