Home International ओबामा की ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गाँधी अपरिपक्व

ओबामा की ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गाँधी अपरिपक्व

503
21

नई दिल्ली। राहुल गाँधी को लेकर जहाँ भारत में तमाम प्रकार की बातों को पेश किया जाता है। जिससे उनकी छवि को एक अलग रूप दिया गया है तो वहीं बराक ओबामा की किताब ने और ज्यादा टूल पकड़ लिया है। बराक ओबामा की नई किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ इन दिनों काफी चर्चा में है. दिलचस्प बात यह है कि ओबामा की नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नर्वस और कम योग्तया वाला बताया है।

राहुल गांधी का जिक्र करते हुए, बराक ओबामा ने अपनी नई किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में लिखा है, ”राहुल गांधी एक नर्वस और अपरिपक्व व्यक्ति हैं. जैसे कि एक छात्र हो जो अपना कोर्स वर्क (पाठ्यक्रम) पूरा कर अपने टीचर को प्रभावित करने के लिए उत्सुक हो, लेकिन उसमें विषय में महारत हासिल करने के लिए योग्यता या जुनून की गहरी कमी हो.”

राजनितिक विश्लेषक जहाँ तमाम पहलुओं पर रिसर्च करते हैं और तब कहीं जाकर अपना विचार रखते हैं। ऐसे में उनके विचार सही भी हो सकते हैं या नहीं भी ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं।

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here