श्रीनगर। कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर सोमवार सुबह शुरू हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लश्कर के दो आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि 34 राष्ट्रीय राइफल (आरआर), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स और कुलगाम पुलिस ने इन्हें घेर रखा है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने आतंकवादी हैं।
इससे पहले 19 मई को श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। 18 मई को रात 2 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ था। घनी आबादी वाले नवाकदल में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी छिपे थे, जिनमें से एक अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा जुनैद भी था। जानकारी के मुताबिक, 29 साल का जुनैद अपने साथी तारिक अहमद शेख के साथ यहां फंस गया था।




































