
नई दिल्ली। ये दुनिया कम्पटीशन के दौर से गुजर रही है। अभी आप कुछ भी पता करने के लिए गूगल सर्च करते हैं। गूगल का सर्च इंजन पूरी दुनिया में इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब ये कुछ भी चीज पता करने का टूल बन चुका है। लेकिन अब दुनिया भर में गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए एप्पल ने चुपचाप कमर कसनी शुरू कर दी है। एप्पल अपने सर्च इंजन सफारी को दुनिया भर में पॉपुलर करने की तैयारी कर चुकी है।
एप्पल ने चुपचाप अपने नएआईओएस 14 में बड़ा बदलाव किया है। एप्पल ने अपने सभी आईफोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम में डिफॉल्ट सर्च में सफारी को एड कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल से टक्कर लेने के लिए एप्पल अपने सर्च इंजन को व्यापक बनाने के लिए खूब पैसा लगा रही है। एप्पल अपने डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए अलग से सर्च इंजन चलाती है। ये सर्च इंजन खास एप्पल यूजर्स के लिए ही है। लेकिन गूगल की बढ़ती आमदनी और प्रभाव को देखते हुए एप्पल ने भी अपने सर्च इंजन को आम लोगों के बीच बढ़ाने की योजना बनाई है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से आने वाले समय में यूजर दो हिस्सों में बट जायेंगे।





































**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.