Home Regional क्षेत्रीय लोगों ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर पेश की मिसाल

क्षेत्रीय लोगों ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर पेश की मिसाल

1824
15

बल्लभगढ़। देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना के बीच भगत सिंह कॉलोनी वार्ड 37 बल्लभगढ़ के निवासियों ने मानवता की एक नई मिसाल पेश की है। कॉलोनीवासी जहां एक ओर जरूरतमंदों की लगातार मदद करते नजर आ रहे हैं, वहीं उन्होंने कोरोना महामारी से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। सम्मान की इस श्रंखला में स्थानीय पुलिस चौकी चावला कॉलोनी के चौकी इंचार्ज के साथ-साथ उनकी टीम के अन्य सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

पट्टिका और फूल माला पहनाकर किया सम्मान
गले में पट्टिका और फूल माला पहनाकर कॉलोनी वासी प्रदीप शर्मा, एलआर शर्मा सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से चौकी इंचार्ज श्री कृष्ण, सब इंस्पेक्टर मुरलीधर एवं एएसआई बलवीर सिंह को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। साथ ही इन विषम परिस्थितियों में क्षेत्र में सुचारू विधुत व्यवस्था के लिए दक्षिण हरियाणा विधुत वितरण निगम के कर्मचारी कमल शर्मा, कुलदीप शर्मा के साथ-साथ मुंसिपल कारपोरेशन फरीदाबाद के कर्मचारी नरेश सहित उनकी टीम को भी सम्मानित किया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा खास ख्याल
सम्मान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलोनी वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा साथ ही सभी ने चेहरे पर मास्क भी लगाए हुए थे। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को कोविड-19 से बचाव के लिए भी जागरूक किया। सम्मान करने वालों में प्रदीप शर्मा एलआर शर्मा, राजकुमार शर्मा, कोमल सिंह चौधरी, हरीश शर्मा, उमा भारती स्कूल के चेयरमैन पंडित रोशनलाल, सतीश गर्ग, सतीश अग्रवाल, राम बिहारी एवं रिटायर्ड थानेदार ओमप्रकाश मुख्य रूप से शामिल रहे।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here