Home National जवाबी रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई बैठक-अध्यक्ष रविंदर रैना

जवाबी रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई बैठक-अध्यक्ष रविंदर रैना

247
1

श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की संशोधित मतदाता सूची में गैर स्थानीय मतदाताओं को शामिल करने के मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक के खिलाफ जवाबी रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक बुलाई। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू में पार्टी की बैठक चल रही है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने बताया कि पार्टी की बैठक चल रही है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी नेता जो दुष्प्रचार कर रहे हैं, वह बहुत बड़ी साजिश है। कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोग चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति खराब हो।

रविंदर रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक के खिलाफ जवाबी रणनीति तैयार करने के लिए जम्मू के पार्टी मुख्यालय में भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई। गौरतलब है कि संशोधित मतदाता सूची में गैर स्थानीय मतदाताओं को शामिल किए जाने के मुद्दे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी हमलावर है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मतदाता सूची के संक्षिप्त संशोधन के बाद 25 लाख से अधिक मतदाताओं के शामिल होने की खबरों में निहित स्वार्थों के चलते तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

1 COMMENT

  1. Với tỷ lệ cược hấp dẫn, cập nhật liên tục và nhiều loại kèo đa dạng, bạn sẽ cảm thấy hồi hộp và phấn khích trong từng trận đấu. 66b app Các trận đấu được cập nhật trực tiếp giúp bạn theo dõi và điều chỉnh cược một cách dễ dàng. TONY12-26

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here