ट्रेवल डेस्क। नेचर लवर्स बड़ी संख्या में उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट पार्क जाते हैं। जिम कॉर्बेट पार्क में हर साल बड़ी संख्या में सैलानी यहां बने गेस्ट हाउस में नाइट स्टे कर रात के वक्त जंगल के जीवन को नजदीक से देखने का अनुभव लेते हैं। लेकिन हो सकता है कि यह सुविधा आनेवाले समय में बंद हो जाए। वन्य जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार किया जा रहा है।
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी उपलब्ध
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिए अब कई नए नियम लागू किए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक अब पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग कराते ही उन्हें जिप्सी का नंबर और उसके ड्राइवर का फोन नंबर दे दिया जाएगा। इससे पर्यटकों को यहां पहुंचने पर जिप्सी बुक कराने की झंझट खत्म हो जाएगी। साथ ही अब यहां एक और सुविधा मिलेगी, जो पूरी तरह से पर्यटकों के हित में है और यहां आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी भी है। दरअसल, पहले कॉर्बेट नेशनल पार्क में ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद बुकिंग कैंसिल करने पर पैसे रिफंड नहीं मिलते थे लेकिन अब इसकी भी सुविधा शुरू की जाएगी।
उधर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने वन्यजीवों, खासतौर पर बाघों के लिए खतरे को देखते हुए ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम सुविधा को बंद किए जाने की सिफारिश की है। पार्क के कार्यकारी निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों को लिखे एक पत्र में यह सिफारिश की है। अगर इस सिफारिश को मान लिया जाता है तो जिम कॉर्बेट पार्क में सैलानी रात में रुकने का लुत्फ नहीं ले पाएंगे।
cheap amoxicillin pills – https://combamoxi.com/ purchase amoxicillin sale
buy forcan sale – order diflucan 200mg for sale diflucan online
cenforce over the counter – on this site cenforce without prescription
what is tadalafil made from – https://ciltadgn.com/# when is generic cialis available
cialis canadian pharmacy – https://strongtadafl.com/ tadalafil pulmonary hypertension