Home Entertainment ड्रग्स केस: पूछताछ के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया को किया गिरफ्तार,...

ड्रग्स केस: पूछताछ के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया को किया गिरफ्तार, मेडिकल के बाद होगी कोर्ट में पेशी

786
20
  • एनसीबी ने सोमवार को रिया और उनके भाई शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी।
  • रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ एफआईआर करवाई, सुशांत को गलत दवाएं देने का आरोप लगाया।

मुंबई। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। ड्रग्स केस में दूसरे आरोपियों शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी पेश किया जाएगा।

रिया से एनसीबी की पूछताछ का आज तीसरा दिन था। इससे पहले सोमवार को एक्ट्रेस से 8 घंटे सवाल-जवाब हुए थे। एनसीबी ने रिया को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की थी। रिया ने खुद ड्रग्स लेने की बात कबूल नहीं की। हालांकि, ड्रिंक करने और स्मोकिंग की बात मानी। रिया का कहना था कि उसने जो भी किया सुशांत के लिए किया।

रिया का सच सामने आया: डीजीपी
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि एनसीबी के पास रिया के खिलाफ पक्का सबूत है। रिया का ड्रग माफिया के साथ कनेक्शन था, ये बात सामने आ चुकी है। जब यह बात पुख्ता होने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है।

रिया की शिकायत पर सुशांत की बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रिया की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने सोमवार को सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

रिया ने सुशांत की बहन पर क्या आरोप लगाए?
सोमवार को एनसीबी दफ्तर से निकलने के बाद रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं और प्रियंका समेत दूसरे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। एक्ट्रेस का आरोप है कि “प्रियंका ने डॉक्टर का फर्जी पर्चा बनवाकर सुशांत को दिया था। पर्चे में अवैध दवाओं का प्रिस्क्रिप्शन था। डॉक्टर ने सुशांत की जांच किए बिना और सिर्फ प्रियंका के कहने पर डिप्रेशन की दवाएं लिख दी थीं। यह जालसाजी है और एनडीपीएस एक्ट, टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस का उल्लंघन है।

20 COMMENTS

  1. Good blog you possess here.. It’s obdurate to assign great calibre writing like yours these days. I really appreciate individuals like you! Go through guardianship!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here