Home Entertainment दर्शकों को खूब पसंद आ रही है रहस्य और रोमांच...

दर्शकों को खूब पसंद आ रही है रहस्य और रोमांच से भरपूर ‘समांतर’

3417
17

एंटरटेनमेंट डेस्क। आज हम बात करेंगे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एम् एक्स प्लेयर पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘समांतर’ की। रहस्य और रोमांच से भरपूर इस वेब सीरीज को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।

इस वेब सीरीज को सतीश राजवाडे ने निर्देशित किया है और इसमें मुख्य भूमिका स्वप्निल जोशी और तेजस्विनी पंडित ने निभाई है। निर्देशक ने इस फिल्म के फिल्मांकन में कलाकारों से लेकर लोकेशन तक का बहुत शानदार चयन किया है। स्वप्निल जोशी ने भी अपने शानदार अभिनय से अपने किरदार को जीवंत किया है। तेजस्विनी पंडित ने भी स्वप्निल जोशी की पत्नी के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है।

आपको बता दें ‘समांतर’ वेब सीरीज कुमार महाजन नाम के एक नौकरीपेशा ब्यक्ति की कहानी है, जिसमें उस युवा का जीवन मर चुके सुदर्शन चक्रपाणी नाम के एक व्यक्ति के रूप में बदल जाता है। कुमार महाजन जो जीवन जी रहा है, वह जीवन चक्रपाणि पहले ही जी चुका है।

इस फिल्म में उस वक्त नया मोड़ आता है जब कुमार महाजन अपने ऊपर कम्पनी की ओर से लगे फ्रॉड के आरोप से परेशान होकर अपने दोस्त की सलाह से उसके साथ एक भविष्य वक्ता स्वामी जी के पास जाता है और जब स्वामी जी कुमार महाजन का हाथ देखकर बोलते हैं यह हाथ तो में आज से 40 साल पहले ही देख चुका हूँ। सुदर्शन चक्रपाणी नाम था उसका अब फिर तुम…इतना बोलकर स्वामी जी ने उसका हाथ देख कर भविष्य बताने से इंकार कर दिया। इस पर अब जब कुमार स्वामी जी से नाराज होकर लोटता है और फिर सुदर्शन चक्रपाणी नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाता है तो उसकी जिंदगी में एक नया भूचाल आ जाता है।

उसे लगातार सुदर्शन चक्रपाणी के जीवन की जो घटनाये मालुम चलती है बो उसके भूत और भविष्य से पूरी तरह मेल खाती नजर आती है और यही सस्पेंस लगातर फिल्म में दर्शकों को सस्पेंस के साथ जोड़े रखता है। अब हम आपको इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताएंगे नहीं तो आपका फिल्म देखने का रोमांच कम हो सकता है।

अब, क्या ! कुमार अपने भूत और भविष्य को जानकार अपना वर्तमान नियंत्रित कर पाएंगे या अपना भविष्य बदल पाएंगे, जानने के लिए जरूर देखें यह शानदार वेब सीरीज ‘समांतर’ । अब बात करते हैं इस फिल्म की रेटिंग की तो हम इस फिल्म को 5 स्टार रेटिंग देना चाहेंगे। क्योंकि फिल्म पूरी तरह हर पैमाने पर संतुलन के साथ बनाई गई जिसमें सभी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here