Home Entertainment दर्शकों को झटका, इस हफ्ते ऑफ-एयर होगा ‘Naagin 3’

दर्शकों को झटका, इस हफ्ते ऑफ-एयर होगा ‘Naagin 3’

3152
15

एंटरटेनमेंट डेस्क। इस समय टेलीविज़न के सबसे पॉपुलर सीरियल में से एक Naagin 3 में कट्टर-दुश्मन की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस मौनी रॉय और अदा खान वही ऑफ स्क्रीन दोनों में उतनी ही दोस्ती है। इस हफ्ते शो एक रोमांचक फिनाले के साथ ऑफ-एयर होने वाला है। फिनाले एपिसोड में शो के तीनों सीजन के मुख्य भूमिका एक साथ दिखाई देने वाले हैं। जब भी मौनी और अदा साथ में होती हैं, मनोरंजन का लेवल हाई रहता है। अदा खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर करते हुए इसका सबूत दिया है।

अदा ने इंस्टा पर दिया कैप्शन

अदा ने विडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘सीजन बदलते रहते हैं लव और बॉन्ड वही रहता है। यह सभी #shivsha फैंस के लिए है।’ विडियो में अदा खान को मौनी रॉय की नकल करते हुए देखा जा सकता है। अदा दिखाती हैं कि कैसे मौनी उनके ऑन-स्क्रीन नाम से बुलाती हैं। नागिन की शुरुआत में मौनी और अदा ऑन-स्क्रीन बहनों शिवन्या और शेषा का रोल प्ले कर रही थीं, लेकिन जैसे-जैसे ट्रैक आगे बढ़ा शेषा का कैरक्टर नेगेटिव होता गया।

नागिन 3 इस वीकेंड अपने फिनाले के साथ ऑफ-एयर होने वाला है। पिछले वीकेंड शिवानी की बेटी शिवांगी के रूप में मौनी रॉय ने शो में एंट्री ली थी। मौनी ने ही दोनों किरदारों को पिछले दो सीजन में निभाया था। वीकेंड फिनाले एपिसोड में शेषा के रूप में अदा खान वापसी करने वाली हैं। शेषा बताएगी कि उसने ही शिवांगी को साजिश के तहत उसे मार डाला था।

वहीं नागिन 2 में यामिनी की भूमिका निभाने वाली सुधा चंद्रन लिखा, ‘नागिन 3 का क्लाइमेक्स शूट…इसके लिए मेरी घर वापसी हुई। जब तक हम फिर मिलेंगे, लेते हैं एक छोटा सा ब्रेक …”। नागिन 3 के फिनाले एपिसोड की शूटिंग पिछले गुरुवार (23 मई) को खत्म हुआ है और इस मौके पर पूरी टीम भावुक हो गई थी। उन्होंने शूटिंग के आखिरी दिन की कई तस्वीरें और विडियो शेयर किए है। खबरों की मानें तो, नागिन 4 भी पाइपलाइन में है।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here