रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान शुक्रवार को रामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। यह आरोप लगाते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े कि प्रशासन उनके परिचितों और समर्थकों का दमन कर रहा है।
एसपी नेता ने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है, जैसे कि मैं कोई देशविरोधी या गद्दार हूं। वे मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे कि मैं दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं। अगर उनके अधिकार क्षेत्र के दायरे में होता तो प्रशासन मुझे खुलेआम गोली मार देता।’
आजम ने कहा, ‘चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग द्वारा 3 दिन का बैन बताता है कि वे क्या करना चाहते हैं। बैन के दौरान में कहीं नहीं जा सकता था, किसी से मिल नहीं सकता था, न ही रैलियों में शिरकत कर सकता था और न ही संबोधित कर सकता था।’
एसपी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि रामपुर को एक छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह किस तरह का लोकतंत्र है, रामपुर में प्रशासन ने खौफ का राज कायम कर दिया है। मुझे चाहने वाले और मेरा झंडा उठाने वालों के घरों के तालों को तोड़ा गया और उन परिवारों की महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई।’
आजम खान ने 15 अप्रैल को एक रैली में रामपुर में अपने खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा के बारे में अपमानजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं उन्हें रामपुर लाया। आप गवाह हैं कि मैंने कभी किसी को उनका शरीर नहीं छूने दिया। आपको उनका असली चेहरा पहचानने में 17 साल लगे लेकिन मैं 17 दिनों में ही जान गया कि उनके अंडरवेअर का रंग खाकी है।’
इस बयान की वजह से चुनाव आयोग ने आजम खान को 16 अप्रैल से 3 दिनों के लिए चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से नोटिस भी भेजा गया।
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!
I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!