नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में संक्रमण के 18,658 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 592 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, इस बीच एक अच्छी और राहत भरी खबर यह है कि अब लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। देश में अब तक 3,273 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अकेले सोमवार को 705 मरीज ठीक हुए जो देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्त होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
- देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 18,658, इनमें से 3,273 मरीज हो चुके हैं ठीक।
- सोमवार को 705 मरीज कोरोना संक्रमण से हुए मुक्त, एक दिन में देश में ठीक होने वालों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा।
- 19 अप्रैल को कोरोना से पीड़ित 316, 18 अप्रैल को 239 और 17 अप्रैल को 243 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक।
पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद भी बढ़ रही है। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग में यह बहुत ही शुभ संकेत है। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े को देखें तो 15 अप्रैल को 183 लोग ठीक हुए थे। अगले दिन यानी 16 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 260 हो गई। 17 अप्रैल को 243 लोग कोरोना से मुक्त हुए तो 18 अप्रैल को 239 लोग। इसी तरह 19 अप्रैल को 316 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। 20 अप्रैल को रिकॉर्ड 705 लोगों ने कोरोना वायरस से मुक्ति पाई।




































