Home National नागरिकता कानून को लेकर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जायेंगे बिहार

नागरिकता कानून को लेकर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जायेंगे बिहार

899
0

पटना। नागरिकता कानून के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बिहार जाएंगे अमित शाह और योगी आदित्यनाथ चुनावी साल में बिहार के लोगों के बीच इस नागरिकता कानून को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए शाह और योगी यहां आम सभाओं में लोगों से मिलेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक 16 जनवरी को अमित शाह वैशाली जिले में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके दो दिन बाद 18 जनवरी को योगी आदित्यनाथ गया में लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक करेंगे। प्रदेश बीजपी उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने यह जानकारी दी।

घर-घर तक जा रहे बीजेपी नेता
बता दें कि बिहार में डोर टु डोर कैंपेन पहले से ही जारी है। रविवार को ही पटना में इसकी शुरुआत हुई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोगों को संबोधित किया। बता दें कि बिहार में सीएए के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था। आरजेडी द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिला था।

सुशील मोदी ने किया था यह दावा
इस बीच बिहार के राज्यपाल ने 2021 की जनगणना के तहत 15 मई से 28 जून, 2020 तक राज्य में जनगणना करने और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने का आदेश दिया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी एनपीआर की प्रक्रिया को शुरू करने का दावा किया था।

राज्यपाल ने दिया है यह आदेश
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने रविवार को 2021 की जनगणना के तहत इस साल 15 मई से 28 जून, 2020 तक राज्य में जनगणना करने और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने का आदेश दिया। इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की प्रक्रिया बिहार में 15 मई से शुरू हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here