Home Lifestyle पर्यटन उद्योग में युवाओं के लिए रोजगार की कई संभावनाएं

पर्यटन उद्योग में युवाओं के लिए रोजगार की कई संभावनाएं

1403
0

ट्रेवल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी बीजेपी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में यूनियन टूरिज़म मिनिस्टर का चार्ज संभालने के बाद प्रहलाद सिंह पटेल मे कहा कि वे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ विज़न को पूरा करने के लिए समय और श्रम का इंवेस्टमेंट करेंगे। इसके लिए देश की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को प्रमोट करेंगे। साथ ही इस इंडस्ट्री में युवाओं के लिए नए रोजगारों का सृजन करने की दिशा में काम करेंगे।

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने रविवार को कहा कि पर्यटन उद्योग में युवाओं के लिए रोजगार सृजन की बहुत बड़ी संभावना है। पटेल ने यह बात एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन नीतियों का अध्ययन किया जाएगा और इस क्षेत्र में रोजगार सृजित करने के लिए विभिन्न संभावनाओं का पता लगाया जाएगा। दमोह लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2015 और 2018 के बीच मध्य प्रदेश के लिए ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के तहत चार परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि वन्यजीव, बौद्ध, इको ऐंड हेरिटेज सर्किट पर काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

पटेल ने बताया कि प्रसाद योजना के तहत ‘ओंकारेश्वर विकास परियोजना’ के लिए भी कार्य प्रगति पर है। अमरकंटक के विकास के लिए, नर्मदा नदी के उद्गम स्थल को पर्यटन मंत्रालय ने अक्टूबर 2018 में प्रसाद योजना के तहत मंजूरी दी थी। मध्य प्रदेश सरकार से मंजूरी का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here