नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज से राजस्थान में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। राज्य में दो दिन में उनकी चार सभाएं होंगी। आज मोदी चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर गुजरात के पाटण में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। मोदी गांधीनगर सीट के अंतर्गत आने वाले अहमदाबाद के रानिप इलाके में मतदान करेंगे। प्रधानमंत्री अब तक गुजरात के जूनागढ़, सोनगढ़, अमरेली, सुरेंद्रनगर और आणंद में रैलियां कर चुके हैं।
पीएम की उदयपुर और जोधपुर में रैलिया कल
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में जनसभा करेंगे। लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने के बाद राजस्थान में उनका यह पहला चुनावी दौरा है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मोदी ने फरवरी में टाेंक और चूरू में चुनावी सभाएं की थीं।
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post