Home International प्रकृति से खिलवाड़ का ही नतीजा है जो मास्क लगाना पड़ा-पीएम मोदी

प्रकृति से खिलवाड़ का ही नतीजा है जो मास्क लगाना पड़ा-पीएम मोदी

380
0

नई दिल्ली। पीएम मोदी लगातार विदेश से वर्चुअल संवाद कर देश को विश्व पटल पर स्थापित करने की पहल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से भारत-लग्जमबर्ग द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल से संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कोविड- 19 से लग्जमबर्ग में हुई जनहानि के प्रति 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ से संवेदना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल से कहा, ‘इस कठिन समय में, आपके कुशल नेतृत्व का अभिनंदन करता हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि हमारी स्पेस एजेंसी ने आपके 4 सेटेलाइट लांच किये हैं। स्पेस के क्षेत्र में हम आदान प्रदान बढ़ा सकते हैं। भारत और लग्जमबर्ग के बीच आर्थिक आदान-प्रदान बढ़ाने की बहुत क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ में लग्जमबर्ग के शामिल होने की घोषणा का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने कहा, मानव जाति ने प्रकृति के साथ इतना खिलवाड़ किया है कि हम मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहे हैं और हमें मास्क पहन कर घूमना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटल को भारत आने का न्यौता भी दिया है। इस पर ज़ेवियर बेटल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, ‘हम भी आपका लग्जमबर्ग में स्वागत करते हैं।’ साथ ही वडोदरा में हुए ट्रक हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, मैं जानता हूं कि ये जगह आपके लिए बहुत मायने रखती है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी बात रखने और सामने वाले को प्रभावित करने का कोई मौका नहीं चूकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here