Home Sports प्लेऑफ में कौन किसके होगा सामने, जानिए पूरा शेड्यूल

प्लेऑफ में कौन किसके होगा सामने, जानिए पूरा शेड्यूल

667
0

नई दिल्ली। आईपीएल की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। आईपीएल 2020 की प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंची. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबले में हैदराबाद ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बराबर अंक थे लेकिन बेहतर नेट रनरेट के कारण 2016 की चैंपियन सनराइजर्स ने बाजी मारी. टीमों के साथ ही प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल भी तय हो चुका है.

मुंबई इंडियंस की टीम रही टॉप पर
मुंबई इंडियंस की टीम ने 14 मैचों में नौ में जीत हासिल की और 18 अंको के साथ अंकतालिका में टॉप पर रही. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मैचो में 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही. इन दोनों टीमों के बीच गुरुवार को पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दूबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला एलिमिनेटर शुक्रवार को अबु धाबी में खेला जाएगा। पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम आठ नवंबर को दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम का सामना करेगी. दोनों क्वालिफायर की विजेता टीम लीग के फाइनल मैच में 10 नवंबर आमने-सामने होंगी जोदुबई में खेला जाएगा.

प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल
05-नवम्बर – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स – पहला क्वालिफायर – शाम 07:30 बजे- दुबई
06-नवम्बर – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – पहला एलिमिनेटर – शाम 07:30 बजे – अबु धाबी
08-नवम्बर – दूसरा क्वालिफायर – शाम 07:30 बजे – अबु धाबी
10-नवम्बर – फाइनल – शाम 07:30 बजे- दुबई
इसके साथ ही आईपीएल 2020 का सफर जीत की ट्रॉफी के साथ ही ख़त्म हो जायेगा आईपीएल प्लेऑफ 2020 की टीमें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here