Home National महापौर सम्मलेन का किया उद्घाटन, कहा भाजपा पर भरोसा है देश को-...

महापौर सम्मलेन का किया उद्घाटन, कहा भाजपा पर भरोसा है देश को- PM मोदी

626
19

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है। आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है।

हम राजनीति में आए हैं तो सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए हैं, सत्ता में बैठने नहीं आए हैं। सत्ता हमारे लिए माध्यम है, लक्ष्य सेवा है। सुशासन के जरिए किस प्रकार हम जनता की सेवा कर सकते हैं, इसके लिए हम काम करते हैं।

गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी के मेयरों और उप मेयरों की परिषद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश बीजेपी पर भरोसा करता है। जमीनी स्तर से काम करना सभी मेयरों की जिम्मेदारी है। बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और विकास सुनियोजित हो।

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here