Home Sports मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने दी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम...

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने दी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को अहम सलाह

1639
15

स्पोर्ट्स डेस्क। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को बेहद अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘यह एक लंबा टूर्नमेंट है। इसका प्रारूप भी नया है। इसलिए अपने आप को धैर्यपूर्वक चतुराई से आगे बढ़ाना होगा। हमें अपने ध्यान को लक्ष्य पर केंद्रित रखना है और धीरे-धीरे खुद को टूर्नामेंट के अनुसार ढालना है। अगर इसमें हम कामयाब हुए तो उसका रिजल्ट तो खुद ही दिखने लगेगा।’

पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में डेब्यू करने वाले इस महान बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम को बेहतर बताया है। उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में दो ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। हार्दिक पंड्या और विजय शंकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करने में सक्षम हैं।’ उन्होंने स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा, ‘टीम में दो क्वॉलिटी कलाई के स्पिनर हैं- कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल, जो मिडल ओवर में ओवर करेंगे। हमारे पास रविंद्र जडेजा के रूप में स्पिन-ऑलराउंडर भी है।’

वर्ल्ड कप में क्यों खास हैं हार्दिक पंड्या?
पेस अटैक पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे टीम इंडिया की बोलिंग अटैक पंसद आई। मुझे लगता है यह पूरा एक पैकेज है।’ बता दें कि हाल ही में सचिन ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज करार दिया था। टीम में बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार भी हैं। 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे सचिन तेंडुलकर ने कहा, ‘देश के लिए खेलना सम्मान की बात है और वर्ल्ड कप किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा सपना होता है। जब यह दोनों बातें मिलती हैं तो टूर्नामेंट और भी बड़ा हो जाता है।’ इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की कंडिशन को थोड़ा बदला हुआ बताया। उन्होंने कहा, ‘वहां कंडिशन ‘वॉर्म समर’ है। फिलहाल रिवर्स स्विंग बहुत देखने को नहीं मिली है। यही वजह है कि तेज गेंदबाज अधिक प्रभावी नहीं दिखे। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 4 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान हर मैच में 350 से अधिक का स्कोर बना। औसतन हर ओवर में 7 रन। यह गेंदबाजों के लिए निराशाजनक है।’

इस दौरान उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है।’

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here