
नई दिल्ली। जीत के बाद भी अगर प्राइज मनी पूरी न मिले तो अफ़सोस होना स्वाभाविक है। आईपीएल 2020 (IPL 2020) का खिताब मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने नाम कर लिया है। लगातार दो बार मुंबई ने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। फाइनल में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट हराया और 5वीं बार चैंपियन बनी। लेकिन जीत के बाद भी मुंबई को नुकसान झेलना पड़ा है।
कोविड-19 की वजह से बीसीसीआई को आईपीएल के आयोजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कोरोना की वजह से ही मुंबई को भारी नुकसान हुआ है। इस साल चैंपियन बनने पर मुंबई इंडियंस को महज 10 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली है जो की प्राइज मनी से 50 फीसदी कम है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भी सिर्फ 6.25 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।
कोरोना संक्रमण ने आईपीएल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। प्राइज मनी पर चली कैंची निश्चित रूप से खिलाडियों के मनोवल को तोड़ेगी, लेकिन कोरोना की बजह से लिया गया फैसला भी उचित है, ऐसे खिलाडियों को मन छोटा करने की बात नहीं है।





































**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.