Home Business रंग ला रही है उद्यमी पूरन डावर की पहल, कई राज्यों में...

रंग ला रही है उद्यमी पूरन डावर की पहल, कई राज्यों में पहुंची स्वरोजगार की मुहिम

1027
15
  • उद्यमी पूरन डावर की पहल बनी मिशाल, स्मार्ट टी कार्ट के पहिये पर स्वरोजगार को आगे बढ़ा इंडिया।
  • स्वरोजगार की दिशा में मास्टर स्ट्रोक बन रही पूरन डावर की स्मार्ट टी कार्ट।

आगरा। आगरा के प्रख्यात उद्यमी पूरन डावर जोकि अपनी अन्तोदय अन्नपूर्णा योजना के जरिये कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए लोगों के बीच ख़ास रूप से चर्चाओं में रहे हैं। इसी बीच उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार की मुहिम शुरू की है। वे लोगों को स्मार्ट वेंडिंग कार्ट उपलब्ध करा कर उनको स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

सक्षम मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से संचालित की जा रही है योजना
सक्षम मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक पूरन डावर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई स्वरोजगार की मुहिम पर बात करते हुए कहते हैं कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, बस जरूरत है उसको व्यवस्थित तरीके से करने की, जब एक कॉफी बेचने वाला कॉफी कैफे डे बना सकता है और बर्गर और पिज़्ज़ा बेचने वाला मेगडोनाल्ड जैसा ब्रांड बना सकता है तो आप क्यों नही? इस अवधारणा से काम करने के लिए प्रेरित करते हुए पूरन डावर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

खादी इंडिया ने किया टी-कार्ट का वितरण
सक्षम मेमोरियल ट्रस्ट के जरिये तैयार की गई स्मार्ट टी-कार्ट का हाल ही में खादी इंडिया को सौंपी गईं थी। गौरतलब है कि इस टी कार्ट को इतने ख़ास डंग से डिजाइन किया हुआ है जिसमें लगभग 25 प्रकार की चाय और सूप को महज एक मिनट में तैयार करके ग्राहक को दिया जा सकता है। नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वरोजगार के लिए आगे आये लोगों को राज्यमंत्री भारत सरकार द्वारा टी-कार्ट का वितरित किया गया। जिसमें 6 साईकिल दिल्ली, 5 साईकिल चंडीगढ़, 5 साईकिल जयपुर एवं 5 साईकिल वाराणसी के लोगों को सौंपी गईं। कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना व सांसद मीनाक्षी लेखी शामिल रहे। इस अवसर पर खादी इंडिया की उपनिदेशक व प्राचार्य सरिता एवं सह निदेशक एसके अग्रवाल, अहलूवालिया एवं वीरेश कंसल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here