Home National राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि जो बेरोज़गारी, महंगाई आदि पर...

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि जो बेरोज़गारी, महंगाई आदि पर सवाल पूछे उसे कारागृह में दाल दो

276
18

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ कर रहा है। इसी बीच हिरासत में लिए गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता ईडी के कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि देश के राजा का हुक्म है- जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत जीएसटी, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा- उसे कारागृह में डाल दो।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत जीएसटी, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो। कांग्रेस सांसद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से केंद्र पर निशाना साधा। भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे। आपको बता दें कि हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है।

राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। कहा था कि तानाशाही देखिये। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके भी, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा।

राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं को हिरासत में लेकर किंग्सवे पुलिस कैंप में रखा गया। जहां पर पार्टी के तकरीबन 50 सांसद भी मौजूद हैं और इन तमाम सांसदों ने मिलकर किंग्सवे पुलिस कैंप में ही एक बैठक की। इसका एक वीडियो सामने आया। जिसमें कहा गया कि पुलिस हिरासत केंद्र को कांग्रेस संसदीय दल के विचार-मंथन सत्र में परिवर्तित कर दिया गया है और हिरासत में लिए गए नेता आपस में महंगाई, जीएसटी, अग्निपथ जैसे मुद्दों पर चर्चा करने लगे हैं।

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here