Home Business रिलायंस बना रहा प्लान, किराना दुकानदारों को गांव तक पहुचायेगा सामान

रिलायंस बना रहा प्लान, किराना दुकानदारों को गांव तक पहुचायेगा सामान

2707
20

बिजनेस डेस्क। चीन की कंपनी अलीबाबा की तर्ज पर मुकेश अंबानी की रिलायंस रीटेल भी B2B ईकॉमर्स के साथ डिजिटल होलसेल मार्केट प्लेस तैयार कर रही है। इसमें स्मार्टफोन, टीवी, कपड़े से लेकर मसाले, साबुन जैसे सामान भी उपलब्ध होंगे। बताया गया है कि दूर-दराज के गांवों तक भी ये सुविधा उपलब्ध होगी। कंपनी ने बेंगलुरु की कंपनी अजियो बिजनस के साथ इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है। इसमे 50,000 से ज्यादा वेंडर्स को शामिल करने की योजना है।

कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस बिजनस को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक भी प्रसारित किया जाएगा। अगले महीने से मुंबई में भी इसकी शुरुआत की जा सकती है जिसमें FMCG और ग्रोसरी के प्रॉडक्ट मौजूद होंगे। अधिकारी के मुताबिक रिलायंस रिटेल उन एक करोड़ किराना स्टोर को टारगेट करना चाहती है जो दिल्ली के सदर बजार के थोक विक्रेताओं या अन्य कंपनियों से अपना माल लेते हैं।

कुछ शहरों में जर्मनी की मेट्रो एजी, वॉलमार्ट के बेस्ट प्राइस और रिलायंस के रिलायंस मार्केट जैसी कंपनियों द्वारा बेचा जाने वाला रोजाना इस्तेमाल का सामान कुल का केवल 10 प्रतिशत है। वहीं ऑर्गनाइज्ड होलसेलर्स द्वारा बेचे जाने वाले FMCG प्रॉडक्ट कुल बिक्री का केवल 3-4 प्रतिशत हैं। रिलायंस रिटेलर बड़े डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ छोटे किराना दुकानदारों को जोड़कर गांव तक के ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है।

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here