सीईओ ने कहा- एयरलाइन में 4 पार्टियों ने दिलचस्पी दिखाई एयरलाइन का संचालन बंद होने से जेट के कर्मचारियों को रोजगार का संकट का सम्मान करना पड़ सकता है।
पायलट ने मैनेजमेंट में हुए बदलावों पर सीईओ से जवाब मांगा है। गौर का कहना है कि हमें इसका जवाब चाहिए कि 26 साल पहले जिस एयरलाइन को हमने शुरू किया उसे बंद करने की नौबत कैसे आ गई । हमें तथ्यों और पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने का इंतजार है ताकि जान सकें कि किसने क्या साजिश की जिससे एयरलाइन विफल हो गई। गौर ने जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे को पत्र लिखकर अगस्त 2018 से मैनेंजमेंट में हुए बदलावों पर जवाब मांगा है। जेट का भविष्य अब बैंकों द्वारा जारी बोली प्रक्रिया पर निर्भर हो सकता है। 17 अप्रैल रात से उड़ानों का संचालन बंद कर चुकी जेट एयरवेज का भविष्य अब हिस्सेदारी बेचने के लिए जारी बोली प्रक्रिया पर टिका हुआ है। एसबीआई के नेतृत्व में जेट के कर्जदाता बैंकों के कंसोर्शियम द्वारा जारी प्रक्रिया 10 मई तक पूरी हो जाए गई । बैंकों ने कहा है कि जिन कंपनियों ने शुरुआती बोली लगाई थी, उन्हें अंतिम बोली लगाने के लिए 16 अप्रैल को बिड डॉक्यूमेंट दे दिए गए हैं। एसबीआई के नेतृत्व में 26 बैंकों ने जेट को 8,500 करोड़ का कर्ज दे रखा हुआ है।
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.