Home Agra News विश्व वन्यजीव दिवस पर हुआ थोड़ा सा प्यार थोड़ा सा दुलार

विश्व वन्यजीव दिवस पर हुआ थोड़ा सा प्यार थोड़ा सा दुलार

1335
0

आगरा। विश्व वन्यजीव दिवस पर मंगलवार को वन्यजीवों को “थोड़ा सा प्यार थोड़ा सा दुलार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में वन्यजीवों के प्रति प्यार की भावनाओं को जागृत करने के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया गया कार्यक्रम एक प्रयास वन्यजीवों को सुरक्षित रखने हेतु शीर्षक के साथ रावी इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया विशेष सहयोग आईआईएफटी एवं उप वन संरक्षक राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश आगरा का रहा रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि संस्था वन्यजीवों की सुरक्षा उनको सम्मान एवं प्यार देने के क्षेत्र में कार्य करेगी 1000 पोस्टरों की श्रंखला के माध्यम से जनता को वन्यजीवों के जीवन और उनके व्यवहार के बारे में भी अवगत कराएगी आज पक्षियों को बचाओगे तो कल सुनहरी प्राकृती पाओगे वन्य जीव और प्रकृति का एक अटूट संबंध है इसलिए वन्यजीवों और प्रकृति को समझना जनमानस के लिए जरूरी है.

पोस्टर लॉन्च के मौके पर उप वन संरक्षक राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश आगरा श्री आनंद कुमार ने कहा कि वनों के संरक्षण के साथ वन्यजीवों का संरक्षण एवं उनकी सुरक्षा आवश्यक है उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं में वन्यजीवों के प्रति प्यार की भावनाओं को उत्पन्न करना आवश्यक है उन्होंने कहा कि आगरा की कीठम झील पर 1080 प्रजाति के पक्षी स्थानीय एवं प्रवासी हर वर्ष आते हैं वन्य प्रेमियों को कीठम झील भ्रमण पर जरूर आना चाहिए।

सहायक उप वन संरक्षक दिवाकर श्रीवास्तव जी ने भी वन्यजीवों के प्रति अपनी भावनाओं और अपने व्यवहार को हमें बदलना होगा उन्होंने कहा कि हमें वन्यजीवों को बंधक बनाकर नहीं रखना चाहिए वह खुले आसमान के जीव हैं उनका जीवन खुले आसमान में ही है, जंगल ही उनका घर है उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पक्षी हैं आसमान के रंग बिरंगी रंग इन्हें ना मिटाओ इन्हें ना हटाओ आईआईएफटी के निदेशक विनीत बवानिया ने बताया कि हम वन्यजीवों के प्यार और उनके प्रति सम्मान को लेकर आगामी सत्र का एक कैलेंडर तैयार कर रहे हैं शीघ्र ही उसको लांच भी करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद थे रावी इवेंट्स के कोऑर्डिनेटर अमित सूरी आईआईएफटी से फैशन प्रवक्ता शिवांगी अग्रवाल, इंटीरियर डिजाइनर सौम्या गर्ग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here