Home technology शाओमी के फोन पर ₹6500 तक की छूट:ऐमजॉन Mi डेज सेल

शाओमी के फोन पर ₹6500 तक की छूट:ऐमजॉन Mi डेज सेल

806
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। ऐमजॉन पर आज से Mi डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। 21 जून तक चलने वाली इस सेल में शाओमी के स्मार्टफोन्स को 6,500 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के साथ ही यूजर्स अपने पसंदीदा शाओमी फोन को 4,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने 5 प्रतिशत का इस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। फिलहाल आइए जानते हैं कि चार दिन तक चलने वाली इस सेल में कौन से शाओमी फोन पर क्या ऑफर दिए जा रहे हैं।

रेडमी नोट 6 प्रो
फुल एचडी+ नॉच डिस्प्ले डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन को सेल में 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
रेडमी 5
8,499 रुपये की कीमत में आने वाला रेडमी 5 इस सेल में 5,999 रुपये में उपलब्ध है। शाओमी का बजट स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है।
शाओमी रेडमी 7
सेल में इस स्मार्टफोन का 2जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 7,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं फोन का 3जीबी रैम वाला वेरियंट 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फोन 4,000 mAh की बैटरी से लैस है।
शाओमी रेडमी वाई3
32 मेगापिक्सल के सुपर सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला यह फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। फोन 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है।
रेडमी 6ए
रेडमी 6ए के 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरियंट पर सेल में 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। छूट के बाद इसकी कीमत 5,999 रुपये हो गई है। वहीं बात अगर इसके 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट की करें तो इसपर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
शाओमी Mi ए2
17,499 की कीमत में आने वाले इस फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here