Home Lifestyle शाम की सुंदरता को दिखाती ये जगहें

शाम की सुंदरता को दिखाती ये जगहें

2461
16

ट्रेवल डेस्क। सुबह और शाम दिन के दो ऐसे प्रहर होते हैं, जब हमें जिंदगी के प्रति एक अलग सा लगाव महसूस होता है। हममें से ज्यादातर लोग इन पलों को सुकून से प्रकृति के बीच महसूस करना चाहते हैं। आइए, आज देश की उन चुनिंदा जगहों के बारे में जानते हैं, जहां की शाम बेइंतहा खूबसूरत होती है। क्योंकि यहां का सनसेट सीन लाजवाब होता है।।।

वाराणसी में देखिए उगते सूरज का नजारा
वाराणसी में लोग आध्यात्मिक उपचार की तलाश में आते हैं और गंगा यहां सबसे सुंदर अनुभव प्रदान करती है। गंगा नदी के किनारे बैठे उगते सूरज का नजारा आपको गदगद कर देगा। अगर आप सुबह जल्दी उठ सकते हैं तो नाव की सवारी भी कर सकते हैं। वैसे वाराणसी को महाकाल की नगरी भी कहा जाता है। यहां विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है।

राधानगर समुद्र तट हैवलॉक की सुहावनी शाम
अंडमान के हैवलॉक द्वीप की शाम बहुत ही सुहावनी होती है। यह सनसेट पॉइंट प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से दुनियाभर में फेमस है। पूरे एशिया में इसे सबसे बेस्ट सनसेट पॉइंट माना जाता है।

टाइगर हिल का मनोहर दृश्य
यह सूर्योदय देखने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। दार्जिलिंग आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण रहता है। टाइगर हिल राजसी माउंट कंचनजंगा, और प्रतिष्ठित माउंट एवरेस्ट के मनोहारी दृश्य भी दिखाती है।

नंदी हिल्स में सूर्योदय और सूर्यास्त
नंदी हिल्स को दक्षिणी भारत के नंदी शहर के पास है, अगर आप एकांत जगह पसंद करते हैं तो यह सबसे अच्छी जगह है। आप अपने आप को प्रकृति के बीच खोया हुआ पाएंगे। यहां काफी पुराने मंदिर भी हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहतरीन नजारा भी देख सकते हैं।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here