Home Agra News सामाजिक सन्देश देने को हुई ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता

सामाजिक सन्देश देने को हुई ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता

944
18

आगरा। सिकासा संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे सीए सप्ताह के अंतर्गत सीए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को सामाजिक जागरूकता के सन्देश को ध्यान में रखकर अपनी-अपनी सेल्फी भेजनी थी। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सामाजिक बुराइयों पर प्रहार करते हुए लोगों को कड़ा सन्देश दिया। इस प्रतियोगिता में समीक्षा अग्रवाल प्रथम, ख्याति गोयल द्वितीय एवं कशिश बंसल तृतीय रहीं।

सिकासा अध्यक्षा सीए दीपिका मित्तल ने सभी के प्रयासों को सराहा एवं कोविड-19 के चलते मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी। सेल्फी प्रतियोगिता का सञ्चालन कपिश अग्रवाल ने किया तथा इस कार्यक्रम में साक्षी गोयल, मुस्कान अग्रवाल, ललित अग्रवाल एवं शिवम् अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस सेल्फी प्रतियोगिता में वैष्णवी अग्रवाल, प्रखर सोनी, वाणी अग्रवाल, महक केसवानी, श्रेया गुप्ता, मनीष सुजालपुरिया, गोहिल गिंदोलिया, अरीहा दीप शाह, शिवांगी तलरेजा, कपिल जैन, प्रज्ञा खंडेलवाल, अगम भसीन, कृति गर्ग एवं प्रियंका अग्रवाल आदि की सामाजिक सन्देश के साथ सेल्फी सराहनीय रही।

इसके साथ उन्होंने अगले कार्यक्रम के बारे में भी बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सीए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कविता पाठ का आयोजन किया जायेगा जिसकी मुख्य अतिथि डॉ. रूचि चतुर्वेदी होंगी।

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here