Home Fashion सिलेब्स के बीच ट्रेंड में है स्ट्राइप वाला पैंटसूट

सिलेब्स के बीच ट्रेंड में है स्ट्राइप वाला पैंटसूट

1148
17

लाइफस्टाइल डेस्क। अगर आप भी बॉलिवुड दीवाज के फैशन और स्टाइल ट्रेंड को फॉलो करती हैं तो आपने भी ध्यान दिया होगा कि इन दिनों बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के बीच पैंटसूट का चलन काफी बढ़ गया है। ज्यादातर ऐक्ट्रेसेस किसी न किसी मौके पर पैंटसूट पहने नजर आ ही जाती हैं। लेकिन पैंटसूट के साथ एक और ट्रेंड जो जुड़ गया है वह स्ट्राइप वाले पैंटसूट का।
जी हां, सबसे पहले बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के एक इवेंट के दौरान नजर आयीं थीं वाइट और ब्लू कलर के स्ट्राइप वाले पैंटसूट लुक में। इस शर्टलेस पैंटसूट को दीपिका ने ऑरेंज कलर की हील वाली पॉइंटेड शूज, कानों में गोल्डन कलर की लॉन्ग इयररिंग और ब्लैक कलर के शेड्स के साथ टीमअप कर पहना था। खुले बालों के साथ दीपिका इस लुक में बेहद स्मार्ट और कूल नजर आ रहीं थीं।

दीपिका के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ भी अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन्स के दौरान नजर आयीं वाइट कलर के पैंटसूट में जिसमें ब्लैक कलर के स्ट्राइप्स थे। अपने इस पैंटसूट को कटरीना ने ब्लैक कलर के टॉप, बड़े-बड़े राउंड इयररिंग्स के साथ टीमअप कर पहना था। इस फॉर्मल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं कटरीना।

बाहुबली ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, जिन्होंने पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। अपनी आने वाली फिल्म खामोशी के प्रमोशन्स के लिए तमन्ना नजर आयीं ऑरेंज और वाइट कलर के इस स्ट्राइप वाले पैंटसूट में। इस पैंटसूट की खासियत थी कि इसमें ब्लेजर से कई फ्रिंज लटक रहे थे। खुले बालों के साथ तमन्ना इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here