Home Entertainment 350 करोड़ में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ का वार पड़ा फीका

350 करोड़ में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ का वार पड़ा फीका

610
17

एंटरटेनमेंट डेस्क। 1020 दिनों से जितनी बेकरारी से विराट कोहली के शतक का इंतजार क्रिकेट फैंस कर रहे थे कुछ उसी तरफ बॉलीवुड लवर्स भी बॉलीवुड में पड़े ‘सूखे’ के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। 8 सितंबर को दोनों का इंतजार खत्म हुआ जब अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतक लगाया और वहीं दूसरी तरफ मीडिया को मचअवेटिड मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ का शो दिखाया गया। एशिया कप में जिस तरह विराट की सैन्चुरी भारत के लिए बेकार गयी। वैसे ही बॉलीवुड के लिए ब्रह्मास्त्र। बहुत से बवालों का सामना करती हुई 400 करोड़ की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रणबीर कापूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान फिल्म ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिवा में लीड रोल में हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। फिल्म में खूब जबरदस्त वीएफएक्स का यूज किया गया है लेकिन कहानी पर काम नहीं किया गया। 10 सालों से चर्चा में रहने वाली ‘ब्रह्मास्त्र’ को विजुएली देखने में आपको मजा आएगा लेकिन कहानी आपको टॉर्चर कर सकती हैं। मार्वल की फिक्शन मूवीज ने हमारे दिलों-दिमाग में एक गहरी छाप बना ली है। वहीं अगर हिंदी सिनेमा से इतकी तुलना की जाए तो बाहुबली ने अच्छे वीएफएक्स के साथ अच्छी कहानी भी पेश की थी जिसने दर्शकों के दिमाग में अच्छी छाप छोड़ी थी। ऐसे में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आपको काफी फीकी लगेगी। वन टाइम वॉच मूवी समझ कर आप इसे देख सकते हैं। अयान मुखर्जी ने अपने कई बयानों में कहा है कि उन्होंने फिल्म पर काफी मेहनत की हैं।

फिल्म की कहानी

फिल्म की काहनी इस पार्ट में पूरी नहीं हुई है। फिल्म को लेकर एक बड़ी योजना बनायी गयी है जिसे तीन पार्ट में बनाया जाएगा। पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए आगे के प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। ‘ब्रह्मास्त्र’ संसार का सबसे बड़ा शस्त्र है। इसके तीन टुकडे हो चुके हैं। वहीं इन तीनों को जो प्राप्त कर लेगा वहीं इस पूरे संसार पर राज करेगा। एक तरफ एक शैतान है जो बुराई के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ के तीनों टुकडों को पाना चाहता है यह शैतान बहुत शक्तिशाली भी है। वहीं दूसरी तरफ एक कम शक्ति वाली सेना है जो अच्छाई के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ के तीनों टुकडों को खोज रही हैं। इसी बीच शिवा की एंट्री होती है जिसके पास आग की शक्ति होती हैं। वह ‘ब्रह्मास्त्र’ के टुकडों को इकठ्ठा करके साथ ला सकता है लेकिन उसके लिए एक बहुत ही खतरनाक शैतानी ताकत का सामना करना है। शिवा (रणबीर कपूर) एक आम लड़का है जिसे अपनी शक्तियों का एहसास नहीं हैं। वह ईशा (आलिया भट्ट) के प्यार में हैं। अमिताभ बच्चन गुरू है जो शिवा को उसकी शक्तियों का एहसास करवाते हैं और ‘ब्रह्मास्त्र’ की शक्ति के बारे में बताते हैं। इसी के बार शुरू होता है शैतानी ताकतों से युद्ध करने का शिवा का सफर….

फिल्म की कमियां

फिल्म की कमी इसकी कहानी है। शानदार वीएफएक्स के साथ अगर एक स्ट्रोंग कहानी होती तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता था। फिल्म में कुछ बड़े-बड़े अस्त्रों की शक्तियों के बारे में बताया है लेकिन उन अस्त्रों की पृष्ठभूमि पर काम नहीं किया है। शुरूआत में फिल्म आपको खुद से जोड़ती है लेकिन बीच में आपकों वहीं चीजें देखते देखते बोरियत होने लगेगी। फिल्म में कई जगह बड़े ही फीके से डायलॉग है जो फिल्म को और कमजोर करते हैं। फिल्म के शुरूआती 20 मिनट के लिए आप अपना मोबाइल छोड़ देंगे फिल्म आप पर इतना इफेक्ट करेगी लेकिन शिवा और ईशा की नॉर्मल कहानी शुरू होते ही आप बोर होना शुरू कर देंगे। मानों ऐसा लगेगा कि शुरूआत वाली कहानी कहीं गायब सी हो गयी हैं। बीच-बीच में जो गाने एड किए गये हैं वह फिल्म का टेस्ट खराब करते हैं।

फिल्म क्यों देखें

फिल्म इस लिए देखें क्योंकि वीएफएक्स काफी अच्छे हैं। हम हॉलीवुड फिल्मों को देखने के लिए खूब पैसा खर्च कर सकते हैं तो बॉलीवुड के इस एक्सपेरीमेंट को भी देखने के लिए जाया जा सकता है। वहीं फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री बहुत कमाल की हैं। शिव के भक्तों को फिल्म पसंद आ जाएगी क्योंकि शिव की शक्तियों के बारे में भी फिल्म में दिखाया गया है।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here