Home Lifestyle भारत में भी लॉन्च 1.56 करोड़ की कार

भारत में भी लॉन्च 1.56 करोड़ की कार

1611
17

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Audi ने भारतीय बाजार में नई A8L सिडैन कार लॉन्च कर दी। न्यू-जेनरेशन Audi A8L की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इस शानदार कार की बुकिंग पिछले साल अगस्त में ही शुरू कर दी थी। भारत में इसका सिर्फ लॉन्ग-वीलबेस मॉडल बाजार में उतारा गया है। इंडियन मार्केट में इसकी टक्कर मर्सेडीज-बेंज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, जैगवार XJ L और लेक्सस LS500h जैसी कारों से होगी।

पावर और रफ्तार जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Audi ने भारतीय बाजार में नई A8L सिडैन कार लॉन्च कर दी। न्यू-जेनरेशन Audi A8L की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इस शानदार कार की बुकिंग पिछले साल अगस्त में ही शुरू कर दी थी। भारत में इसका सिर्फ लॉन्ग-वीलबेस मॉडल बाजार में उतारा गया है। इंडियन मार्केट में इसकी टक्कर मर्सेडीज-बेंज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, जैगवार XJ L और लेक्सस LS500h जैसी कारों से होगी।


100 किलोमीटर प्रति घंटा नई आउडी ए8एल में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 340hp का पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह शानदार कार 5.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

​ज्यादा अट्रैक्टिव लुक लेटेस्ट जेनरेशन आउडी ए8एल का लुक पुराने मॉडल के मुकाबले अलग और ज्यादा अट्रैक्टिव है। इस कार को बनाने में आउडी की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल हुआ है। यह पहले से काफी बोल्ड और स्पोर्टी नजर आती है। कार के फ्रंट में सिंगल फ्रेम क्रोम ग्रिल, एचडी मैट्रिक्स स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और रियर में OLED टेक्नॉलजी के साथ बोल्ड टेललैम्प दिए गए हैं।

​कैसा है इंटीरियर नई ए8एल के कैबिन में कई स्मार्ट और मॉडर्न फीचर हैं। इंटीरियर को अट्रैक्टिव और क्लीन डिजाइन देने के लिए कंपनी ने ज्यादातर फिजिकल बटन को रिप्लेस करके इनकी जगह टच बटन दे दिए हैं। कार में नेविगेशन और मीडिया को कंट्रोल करने के लिए 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट है। क्लाइमेट कंट्रोल और सीटिंग फंक्शन्स को ऑपरेट करने के लिए इसके नीचे 8.6-इंच का एक कर्व्ड डिस्प्ले भी दिया गया है।

​ये शानदार फीचर्स भी मिलेंगे कार में शानदार 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, अडवांस्ड वॉइस कमांड फंक्शन, नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले, ऐम्बिऐंट लाइटिंग और सीट मसाज फंक्शन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए दो टचस्क्रीन, कई जरूरी फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए रिमोट कंट्रोल और फुट मसाजर के साथ फुटरेस्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

​सेफ्टी और कस्टमाइजेशन ऑप्शन सेफ्टी की बात करें, तो इसमें 8 एयरबैग्स, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट और 3डी व्यू के साथ सराउंड व्यू कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। यह कार पूरी तरह इम्पोर्ट करके भारत में लाई जाएगी। ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार इसे कस्टमाइज कराने के कई ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 54 कलर ऑप्शन, इंटीरियर और अपहोल्स्ट्री चुनने के विकल्प शामिल हैं।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here