Home MOST POPULAR माँ आश्वस्त, कानूनी और संवैधानिक दांवपेच आजमा रहे मुजरिमों के वकील

माँ आश्वस्त, कानूनी और संवैधानिक दांवपेच आजमा रहे मुजरिमों के वकील

1683
20

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में मुजरिमों की फांसी से पहले रूटीन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निर्भया की मां को भी पूरा यकीन है बेटी के गुनहगारों के जीवन में कल आखिरी सूरज उगेगा। वह कहती हैं, ‘कल फांसी होगी। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं।’ वहीं फांसी टालने के लिए चारों मुजरिमों के वकील ऐन मौके पर हर कानूनी और संवैधानिक दांवपेच आजमा रहे हैं।

दोषियों को अब तक लगे दो बड़े झटके
निर्भया के दोषियों ने सोमवार को फांसी के लिए मुकर्रर तारीख से कुछ घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक हर कोशिश की। हालांकि आज निर्भया के दोषियों को अब तक दो बड़े झटके लगे हैं। पवन की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की है, तो साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वॉरंट पर रोक लगाने की अक्षय और पवन की याचिका खारिज कर दी।

निर्भया के वकील ने चला आखिरी दांव
इन दो झटकों के बाद निर्भया के वकील एपी सिंह ने अब आखिरी दांव चला है। दोपहर में पवन की ओर से दया याचिका राष्ट्रपति के पास दे दी गई है। इसके तुरंत बाद डेथ वॉरंट पर रोक लगाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई गई है, जिस पर कुछ देर में सुनवाई होगी। हालांकि निर्भया के परिजनों और उनके वकील ने इसका विरोध किया है। उन्होंने दोषियों के वकील एपी सिंह के वकालतनामे पर सवाल उठाए हैं। निर्भया की मां कहती हैं, ‘पिछली बार डेथ वॉरंट जारी हुआ था, तो कहा था मैं पवन का वकील नहीं हूं। अगली सुनवाई में उनके पिता को भगा दिया गया, आज वकालतनामा पेश किया है कोर्ट में। इसे खारिज किया जाना चाहिए।’

निर्भया की माँ को पूरा यक़ीन, कल होगी फांसी
वह आगे कहती हैं, ‘वह जब तक लटकेंगे नहीं, तब तक फांसी टालने की कोशिश करेंगे। हम भी लड़ रहे हैं। हम भी यहीं रहेंगे। हम भी सुनेंगे। आखिरी दम तक लड़ेंगे। सात साल से लड़ रहे हैं। अब आखिरी दम तक लड़ेंगे। कोर्ट को हमारी बच्चियों, समाज को जवाब देना है। अपनी न्याय व्यवस्था को कायम रखना है। लोगों को इससे जोड़ना है। कल उनको फांसी होगी। निर्भया के परिजनों की वकील कहती हैं, ‘वकील एपी सिंह ने कोर्ट को गुमराह किया है। वह कह रहे हैं कि मैं पवन का वकील हूं। जबकि उन्होंने वकालतनामा दाखिल नहीं किया है। कहीं न कहीं यह कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है।’

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here