Home Regional रमजान के दौरान लॉकडाउन में नहीं मिलेगी छूट: जिलाधिकारी

रमजान के दौरान लॉकडाउन में नहीं मिलेगी छूट: जिलाधिकारी

1208
0

लखनऊ। रमजान का माह के दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी में लॉकडाउन संबंधित किसी गाइडलाइन में छूट नहीं दी जाएगी। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रमजान में भी मुस्लिम समुदाय को धर्मगुरुओं ने घर में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की है।

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के गाइडलाइन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। जैसा सिस्टम पहले से चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में लॉकडाउन की पूर्ववत व्यवस्था ही लागू रहेगी। अब तक चले आ रहे लॉकडाउन के नियमों में कोई छूट नहीं मिलेगी। लॉकडाउन के नियमों में कोई शिथिलता नहीं होगी।

गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि 30 जून तक प्रदेश में किसी भी सार्वजनिक और सामूहिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। रमजान में भी मुस्लिम समुदाय को धर्मगुरुओं ने घर में रहकर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई आयोजन न हो।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा कि रमजान नमाज पढ़ने और दुआ मांगने का वक्त है। यह दुनियाभर के लोगों की कोरोना से सुरक्षा के लिए भी दुआ मांगने का भी वक्त है। धार्मिक-सामाजिक नेताओं और केंद्र सरकार ने लोगों से घर में रहकर ऐहतियात बरतते हुए नमाज पढ़ने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here