Home Entertainment गोविंदा की बेटी टीना आहूजा अपनी नई फिल्म को लेकर एक्साइट

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा अपनी नई फिल्म को लेकर एक्साइट

553
1

मुंबई। मायानगरी में परिवारवाद हावी है। बॉलीवुड स्टार गोविंदा की बेटी अभिनेत्री टीना आहूजा अपनी आगामी लघु (शॉर्ट) फिल्म ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में टेलीविजन अभिनेता मुदित नायर भी हैं। टीना ने पूर्णिमा लामछाने द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में कहा, “ड्राइविंग मी क्रेजी ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया के बारे में है। इन दिनों युवा वर्ग (यंगस्टर्स) प्यार को पाने की चाहत में ऐसे ऐप से रू-ब-रू होते हैं, जिन्हें वे शायद ही कभी पाते हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक कंटेंट से जुड़ पाएंगे और इसे पसंद करेंगे।”

टीना ने कहा, “पूर्णिमा को शुरू से ही पता था कि वह असल में क्या चाहती हैं और यही वजह है कि इससे अभिनेताओं का काम आसान हो गया। मुदित नायर एक शानदार अभिनेता हैं और वह तेज और सटीक हैं। मेरी इच्छा है कि हम एक टीम के रूप में जल्द ही एक साथ और अधिक प्रोजेक्ट पर काम करें।” यह फिल्म जी-5 पर 29 अक्टूबर को रिलीज होगी। देखते हैं टीना क्या गुल खिलाती हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here