Home Business उत्पादन से जुड़े दस क्षेत्रों को प्रोत्साहन राशि देगी मोदी सरकार

उत्पादन से जुड़े दस क्षेत्रों को प्रोत्साहन राशि देगी मोदी सरकार

588
22

नई दिल्ली। केंद्र सरकार उद्योगों को शिखर पर ले जाने के हर संभव प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिवाली से पहले हुई ये अहम बैठक थी, अब सरकार ने फैसला किया है कि उत्पादन के 10 क्षेत्रों में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ये राशि दो लाख करोड़ रुपये की होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिहाज से सरकार ने ये फैसला लिया है। ये राशि एडवांस केमेस्ट्री, इलेक्ट्रोनिक-टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट, ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट, टेलिकॉम नेटवर्किंग, टेक्सटाइल, सोलर, एलईडी से जुड़े अन्य क्षेत्रों को दी जाएगी। इस घोषणा के बाद ऐसे दस उत्पादन क्षेत्रों का चयन कर राशि का वितरण किया जायेगा।

22 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your ancestors close being alert when buying pharmaceutical online. Some pharmacopoeia websites manipulate legally and put forward convenience, privacy, sell for savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here