Home Regional अखिलेश यादव का चाचा शिवपाल की और झुकाव

अखिलेश यादव का चाचा शिवपाल की और झुकाव

408
0

इटावा। लगता है अब अखिलेश की दाल चाचा शिवपाल के बगैर नहीं गलनेवाली। समाजवादी पार्टी के सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को इटावा में ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी 2022 में छोटे दलों से गठजोड़ करेगी, लेकिन किसी बड़े दल से कोई तालमेल नहीं करेगी। अखिलेश ने साथ ही ऐलान किया कि चाचा शिवपाल यादव के लिये इटावा की जसवंतनगर की सीट सपा ने छोड़ दी है। यही नहीं सरकार बनने पर उनको कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा. यही नहीं, अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी को एडजस्ट करने के बारे में भी विचार किया जायेगा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान सभी देश-प्रदेश वासियों को दीपावली की बधाई दी। सिविल लाइन आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा के तीन पूर्व जिला अध्यक्ष लाखन सिंह जाटव, जितेंद्र दोहरे, राघवेंद्र गौतम, बसपा की भाईचारा कमेटी के पूर्व विधानसभा प्रभारी वीरू भदौरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कीरत सिंह पाल, वामसेफ के पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश गौतम समेत सैकड़ो की तादात में विभिन्न दलों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के असहज होने और लाख कवायदों के बाद सपा को चुनावों में जीत न मिलने से चिंतित अखिलेश यादव को अब चाचा शिवपाल की याद आने लगी है। अखिलेश को ये लगने लगा है कि निश्चित रूप से चाचा के अभाव सत्ता पाना कितना मुश्किल है। इसलिए अब उनका झुकाव चाचा कि ओर होने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here