Home Regional गुपकार गठबंधन नहीं ‘गैंग’ है-अमित शाह

गुपकार गठबंधन नहीं ‘गैंग’ है-अमित शाह

503
16

नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने गुपकर से गठबंधन कर देश की राजनीति को शर्मसार कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्‍मू और कश्‍मीर में हाल ही बने राजनीतिक मोर्चे को आड़े हाथों लिया है। गुपकार गठबंधन को ‘गुपकार गैंग’ करार देते हुए शाह ने ट्वीट किया कि ये लोग विदेशी ताकतों का जम्‍मू और कश्‍मीर में दखल चाहते हैं। शाह ने कांग्रेस के गुपकार गठबंधन को समर्थन पर पूछा, “गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का अपमान करता है। क्‍या सोनिया जी और राहुल गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्‍हें देश की जनता के सामने अपना स्‍टैंड साफ करना चाहिए।”

शाह ने एक के बाद एक ट्वीट्स में कहा कि ‘कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू और कश्‍मीर को वापस आतंक के युग में ले जाना चाहते हैं।’ शाह ने कहा, “वे दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के वे अधिकार छीन लेना चाहते हैं जो हमने अनुच्‍छेद 370 हटाकर दिए हैं। यही वजह है कि देश की जनता उन्‍हें हर जगह रिजेक्‍ट कर रही है।” गृह मंत्री ने अगले ट्वीट में कहा, “जम्‍मू और कश्‍मीर हमेशा से भारत का आतंरिक हिस्‍सा रहा है। भारत के लोग राष्‍ट्रहित के खिलाफ बने किसी अपवित्र ‘ग्‍लोबल गठबंधन’ को सहन नहीं करेंगे। या तो गुपकार गैंग देश के मूड के साथ चले नहीं तो लोग उसे डुबो देंगे।” देश की जनता अब भली भांति समझ चुकी है कि आखिर देश देश प्रति गहरी साजिश कौन रच रहा है।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here